
चुनाव परिणाम: भगवानपुर में महेशचंद्र व कठैरा में राहुल सिंह बने प्रधान – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – रिक्त चल रहीं काफी समय से पंचायतों को उपचुनाव में प्रधान मिल गए हैं। अकराबाद ब्लाक की कठैरा पंचायत में राहुल सिंह प्रधान निर्वाचित हुए हैं। वहीं, भगवानपुर में महेश चंद्र प्रधान चुने गए हैं। टप्पल ब्लाक की नागल कलां पंचायत में भी रिक्त चल रहे पदों पर सात ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित हो चुके हैं।सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि जिले दो ग्राम पंचायतें व 91 ग्राम पंचायत सदस्य के पद काफी दिनों से रिक्त चल रहे थे। पिछले दिनों चुनाव आयोग के निर्देश पर इन रिक्त पदों के लिए उपचुनाव की घोषणा की। इसमें नामांकन के दौरान ही 77 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए। वहीं, सात ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ। टप्पल ब्लाक की नागल कला पंचायत में सात पदों पर दो-दो नामांकन हुए। ऐसे में सोमवार को इन पदों के लिए मतदान हुआ। बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले गए। अब मंगलवार को इनके परिणाम आ गए है। इसमें कठैरा ग्राम पंचायत राहुल सिंह पुत्र रामफूल ने जीत दर्ज की। इन्हें 972 मतों में से 425 मत प्राप्त हुए। वहीं, लोधा की ग्राम पंचायत भगवानपुर में महेश चंद्र पुत्र अमृत सिंह ने बाजी मारी। उन्हें कुल 1007 मतों में से 454 मत मिले। वहीं,टप्पल ब्लाक की ग्राम पंचायत नागल कलां के 7 वार्डों में भी ग्राम पंचायत सदस्य चुने गए। इनमें देवपाल, सुधा, गायत्री, प्रेमचंद, रूप सिंह, पूजा देवी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि तमाम ग्राम पंचायतों में सदस्य पदों के लिए चुनाव के समय बहुत कम ही नामांकन दाखिल किए गए थे। इन पदों को भरने के लिए चुनाव के कुछ समय बाद ही फिर से चुनाव कराए गए थे। उसके बाद भी ग्राम पंचायत सदस्यों के 91 पद खाली रह गए थे। इनके व दो ग्राम प्रधानों के रिक्त पदों के लिए 20 दिसंबर को मतदान हुआ था।