यूपी : कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोग होने लगे जिंदा…………………….!

कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोग अब जिंदा होने लगे हैं…। यह सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लगता है, लेकिन बागपत में कुछ ऐसा ही हुआ है। जिन लोगों को कोरोना संक्रमण से मृत हुआ दिखाया गया है, वह जिंदा मिलने लगे हैं। कोरोना संक्रमण से मरने वालों के परिजनों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने के लिए परिजनों को फोन करने पर इसका खुलासा हुआ। इससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है और इसकी जांच शुरू कराई गई है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ है।
सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण से मरने वालों के आश्रितों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा के बाद जिला स्तर पर इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इसके लिए शासन से 141 लोगों के नाम की सूची प्रशासन को भेजी गई। इस सूची में उन लोगों के नाम शामिल थे, जिनकी कोरोना संक्रमण से मौत बताते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग से शासन को सूचना भेजी थी। जब इन मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जाने लगा तो पता चला कि कई लोग जिंदा है और उनको कोरोना से मरा हुआ दिखा दिया गया।
बागपत में अभी तक लोयन मलकपुर गांव की रहने वाली शर्मिष्ठा पत्नी किरणपाल, पाबला के पूर्व प्रधान ब्रह्म सिंह पुत्र लखपत, बागपत में चमरावल रोड पर रहने वाली जानकी पत्नी हरिकृष्ण जिंदा मिल चुके हैं। यह सभी कोरोना की दूसरी लहर में मई 2021 में कोरोना संक्रमित जरूर हुए थे, लेकिन ठीक होकर घर पहुंच गए थे। इसके बाद भी इनको कागजों में मार दिया गया और अब इनको जिंदा देखकर हर कोई चौंक गया कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है।
ग़ौरतलब है कि 14 ऐसे भी लोग हैं जो मिल ही नहीं रहे हैं। उनको भी तलाश किया जा रहा है। अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपनी लापरवाही छुपाने के लिए दावा कर रहे हैं कि उनका पता व मोबाइल नंबर गलत दर्ज हुआ होगा, इसलिए वह नहीं मिल रहे हैं। अब अधिकारियों के पास भी जवाब नहीं है कि उनको कैसे तलाश किया जाएगा।
सीएमओ डॉ. दिनेश कुमार का इस बाबत कहना है कि उनकी जानकारी में ये बात आई है कि यह पता चला है कि जिनको को मरा हुआ दिखाया गया है, उनमें कई लोग जिंदा मिले हैं। इसके अलावा कई लोग मिल भी नहीं रहे हैं। इसकी जांच कराई जा रही है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ है। इसमें जिसकी भी लापरवाही रही है, यह काफी गंभीर है।