अखिलेश की दहाड़ कहा – बाबा लाल रंग से डर गए, भाजपा के रथ चाऊमीन के ठेले जैसे

यूपी (मैनपुरी) : अखिलेश की दहाड़ कहा – बाबा लाल रंग से डर गए, भाजपा के रथ चाऊमीन के ठेले जैसे

  • बेकाबू भीड़ ने तोड़ी बैरिकेडिंग

मैनपुरी में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जैसे ही समाजवादी विजय यात्रा के साथ शहर के क्रिश्चियन मैदान पहुंचे। उत्साहित सपाई बेकाबू हो गए और बैरिकेडिंग तोड़ दी। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मुख्य मंच के पास बने छोटे मंच पर चढ़ गए, इससे मंच भी टूट गया। भीड़ में भी कई कार्यकर्ता दब गए। पुलिस ने मशक्कत के बाद भीड़ को नियंत्रित किया।

समाजवादी विजय यात्रा के दौरान क्रिश्चियन मैदान में मंच सजा हुआ था। जैसे ही मंच से घोषणा हुई कि अखिलेश यादव वहां पहुंच चुके हैं, तो भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ ने मंच के सामने सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर बनाए गए घेरे की बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसबीच कई कार्यकर्ता जमीन पर गिरकर भीड़ में दब गए। उन्हें पुलिस ने मशक्कत के बाद उठाया। इस बीच कई कार्यकर्ता मुख्य मंच के पास बनाए गए छोटे मंच पर चढ़ गए। इससे मंच टूट गया और कार्यकर्ता भी गिर पड़े।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मैनपुरी में मंगलवार को विजय रथ यात्रा निकाली। जनसभा में अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बाबा लाल रंग से डर गए हैं। भाजपा की जन विश्वास यात्रा पर बोलते हुए कहा कि भाजपा ने जो रथ निकाले हैं, वे चाऊमीन के ठेले जैसे हैं।

अखिलेश यादव ने कहा, ‘हम आपको भरोसा दिला रहे हैं कि नौजवान को नौकरी और किसान के भले के लिए सपा आपकी मदद करेगी। हमको किसानों को बचाना है। अपने सम्मान को बचाना है। इस बार चुनाव में साइकिल की रफ्तार बढ़ा देना है’।

अखिलेश यादव ने कहा कि जहां बुलडोजर चलना चाहिए, वहां नहीं चला। समाजवादी पार्टी यूपी में भाजपा का सफाया करेगी। सरकार का बुलडोजर लखीमपुर कब जाएगा। किसानों को कुचलने वालों पर कार्रवाई कब होगी। अखिलेश ने कहा कि पुलिस हिरासत में सबसे ज्यादा मौतें हो रहीं हैं, लेकिन सरकार को दिखाई नहीं दे रहा है।

वहीं इनकम टैक्स की छापेमारी पर अखिलेश ने कहा कि इनकम टैक्स, सीबीआई, ईडी, बीजेपी के प्रकोष्ठ दल ये सभी आएंगे। अभी तो ये शुरुआत है। हम तो हर साल इनकम टैक्स देते हैं। इनको छापे में कुछ न मिला है और कुछ न मिलेगा। वहीं प्रधानमंत्री के गंगा में अकेले स्नान करने पर अखिलेश यादव ने कहा कि गंगा साफ नहीं हुई इसलिए सीएम योगी ने साथ में डुबकी नहीं लगाई।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks