बीएचयू अस्पताल में जलकर राख हुआ आक्सीजन पैनल, लाखों का नुकसान

यूपी (वाराणसी) : बीएचयू अस्पताल में जलकर राख हुआ आक्सीजन पैनल, लाखों का नुकसान

  • ओoटी में चल रहा था ऑपरेशन, बाहर लगी आग

वाराणसी के बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल के ईएनटी सर्जरी के सामने की ओoटी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। अंदर मरीजों का ऑपरेशन चल रहा था। उसी दाैरान ये आग लगी। वहीं बाहर कायाकल्प के तहत फर्श भी बिछाई जा रही थी। आनन-फानन में मरीजों और स्टाफ की भगदड़ मच गई। वहीं अस्पताल की दूसरी मंजिल पर धुआं-धुआं हो गया।

मौजूद गार्ड और वार्ड ब्वॉय अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाने लगे। मगर काफी देर तक आग की लपटें उठती रहीं। 10 मिनट में आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों के ऑक्सीजन मशीन के पैनल जलकर राख हो गए। वहीं पास में रखे कई छोटे-मोटे उपकरण भी जल गए। जैसे-तैसे मरीजों को वहां से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। ओoटी में जिन मरीजों का ऑपरेशन होना था उन्हें दूसरे ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट कर दिया गया।

मौके पर काफी संख्या में पुलिस के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां भी पहुंच गई। हालांकि इससे पहले आग पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया था। इसलिए केवल फायर ब्रिगेड के जवान ही वहां पहुंचे। आग वाली जगह का मुआयना करके बाहर आ गए। भेलूपुर फायर ब्रिगेड ऑफिसर राधेश्याम सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन पैनल में शाॅर्ट सर्किट हुआ है। इससे मशीन जल गई। किसी के हताहत या दुर्घटना जैसी कोई बात नहीं हुई है। बस धुआं ही रह गया है जिसे बाहर निकालने के लिए वेंटिलेशन बनाया जा रहा है।

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर सर्जरी विभाग के आपरेशन थिएटर नंबर 2 में सीलिंग से नीचे पेंडेंट में चिंगारी से आग लग गई थी। इसे वही पड़े फायर एक्सटिंगूईशर से बुझा दिया गया। फायर ब्रिगेड की आवश्यकता से पूर्व ही आग बुझ चुकी थी। उस समय ओoटी खाली था। इससे कोई मरीज हताहत नहीं हुआ और न मरीजों में अफरा-तफरी मची। ऐहतियातन इस ओoटी को एक दिन के लिए बंद रखा जाएगा। बाकी ओoटी में सर्जरी जारी रहेगी। आग लगने के कारणों की जांच के लिए मेडिकल सुपरिंटेंडेंट द्वारा कमेटी का गठन किया गया है।

वहीं बीएचयू अस्पताल के एमएस प्रो. केके गुप्ता ने कहा कि कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। बाहर कायाकल्प का काम चल रहा था और अंदर OT में सर्जरी। इस बीच केबल में शॉर्ट सर्किट हुआ और अचानक से आग लग गई। आग फैल ही रही कि इधर सुरक्षाधिकारियों ने वहां लगे अग्निशमन से आग को बुझाया। 1 पैनल जला है जिसकी कीमत 2 लाख रुपए तक हो सकती है। जिन मरीजों की ओoटी लगी थी, उन्हें दूसरे में ट्रांसफर कर दिया गया है। पैनल की कीमत 2 लाख की कीमत तक बताई जा रही है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks