पिता ने तीन माह के बेटे को पटककर मार डाला, शराब पीने के लिए पैसे न मिलने पर पत्नी को किया अधमरा

यूपी (वाराणसी) : लानत ! पिता ने तीन माह के बेटे को पटककर मार डाला, शराब पीने के लिए पैसे न मिलने पर पत्नी को किया अधमरा

वाराणसी में एक बाप की दिल दहला देने वाली हैवानियत सामने आई है। शराब के लिए पैसा न मिलने पर उसने अपने 3 महीने के दुधमुंहे बेटे की जमीन पर पटककर मार डाला। पत्नी के सिर पर रॉड से हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर में ही बैठा रहा। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे घर से ही गिरफ्तार कर लिया। घटना भिखारीपुर गांव की है।

बड़ागांव के भिखारीपुर गांव निवासी राजन जायसवाल शराब पीने का आदी है। सोमवार की रात वह घर आया और पत्नी प्रीति से उसने शराब पीने के लिए पैसा मांगा। प्रीति ने पैसा देने में असमर्थता जताई तो राजन ने उससे कहासुनी शुरू कर दी। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और बात बढ़ने पर राजन ने अपने 3 महीने के बेटे को बिस्तर से उठाकर जमीन पर पटक दिया। इसके साथ ही पत्नी के सिर पर रॉड से वार कर दिया।

प्रीति की चीख सुनकर परिवार के लोग मां-बेटे को पास के ही निजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान मासूम बच्चे की मौत हो गई। वहीं, बेसुध प्रीति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। उसे अभी यह भी नहीं पता है कि उसके कलेजे के टुकड़े की जान चली गई है।

राजन की 9 साल की बड़ी बेटी आरुषि और 5 साल का एक बेटा हर्षित भी है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बच्चे अपनी मां के पास नहीं थे इसलिए वह बच गए, नहीं तो राजन उन्हें भी मार डालता। वहीं, बेटे की हत्या और पत्नी की हत्या का प्रयास करने के बाद राजन अपने घर पर ही बैठा था।

ग्रामीण उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। आरोपी बार-बार कह रहा था कि मेरा नाम राजन है और मैं बहुत ही खतरनाक हूं, तुम सब लोग समझ लेना। बड़ागांव थाने की पुलिस जब आई तो ग्रामीण राजन के घर में घुसे। राजन की बेटी आरुषि और बेटा हर्षित पिता के खौफनाक कदम से सहमे हैं और परिजनों के पास ही हैं।

राजन के लिए उसके घर वालों ने बताया कि उसको गांव में ही एक दुकान खुलवाई थी। लेकिन, शराब के कारण उसकी दुकान बंद हो गई थी। उधर, बच्चे की दादी विमला देवी शव को लेकर अस्पताल से निकली और लापता हो गई। पुलिस की खोजबीन में तीन घंटे बाद वह गांव में ही शव के साथ रोती मिली। सीओ बड़ागांव जगदीश कालीरमन ने बताया कि मासूम की हत्या और महिला के हत्या का प्रयास पर आरोपी युवक गिरफ्तार कर लिया गया है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks