यूपी के बहराइच में अवैध गैस फिलिंग स्टेशन में ब्लास्ट होने से लगी आग, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर

बहराइच के देहात कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-बहराइच हाईवे स्थित बंजारी मोड़ पर एक गैस रिपेयरिंग दुकान में अवैध गैस फिलिंग स्टेशन चल रहा था। जहां मंगलवार की दोपहर 3 बजे रिफलिंग के दौरान अचानक से तेज धमाका हो गया। 3-4 गैस सिलेंडरों के फटने से दुकान में आग लग गई। आग की भीषण लपटें देखकर आस-पास अफरा-तफरी मच गई। लोग व दुकानदार अपनी जान बचाकर यहां-वहां भागने लगे। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जिले के कोतवाली देहात अंतर्गत बंजारी मोड़ में रमेश जयसवाल गैस रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं। वह यहां अवैध रूप से गैस रिफलिंग भी करता है। मंगलवार को रिफलिंग के दौरान सिलेंडर में आग लग गई। जिसके बाद एक के बाद एक 3 से 4 सिलेंडर फट गए। जिससे भीषण आग लग गई।
जिसके बाद आग की लपटें देखकर पूरी सड़क पर कोहराम मच गया। दोनों तरफ से आ रहे वाहन रुक गए। जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंची। दमकल की दो गाड़ियों ने 2 घंटे में आग पर काबू पाया। तब तक आग ने अगल-बगल की भी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था। घटना के बाद लोगों दहशत में हैं। हालांकि, अब तक नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है। एएसपी नगर कुंवर ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि हर बिंदु की जांच की जा रही है।