
अखिलेश यादव-एटा- कासंगज, मैनपुरी, ये तीन जिला एसे है जहां से मनचाहे वोट हाशिल किये जा सटते है।
एटा-अखिलेश यादव का विजय रथ इटावा, से मैनपुरी,होता हुआ एटा के रामलीला मैदान मे पहुंचा अखिलेश यादव ने कुछ बातों का संदेश दिया कि इस मैदान को इतना भर पाना हर किसी पार्टी के बस मे नहीं है,और सबसे महत्वपूर्ण बात मे उन्होंने बोला यह तीन जिला एसे है जहां से कितने भी वोट हासिल कर सकते हो,एटा,कासंगज, और मैनपुरी, भाजपा पर काम के नाम पर अखिलेश जी ने डटकर बार किये कि इस पार्टी ने आजतक एटा और जनता के लिये क्या काम किया है मेडिकल कॉलेज, और बिजली कारखाने का नाम खुदकी देन मे बताते हुये भाजपा पर कई निशाने साधे कुल मिलाकर हर भाषण मे एक कटाक्ष सुनाई दे रहा था, दिये हुए समय के अनुसार सपा का विजय रथ काफी देर से एटा रामलीला मैदान में पहुंचा।