प्रधानमंत्री आवास के लिए दस हजार रूपये मांगे जाने की ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

बुलंदशहर शिकारपुर में प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए दस हजार रूपये की रिश्वत की मांग की ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रही वायरल ऑडियो में सत्ताधारी पार्टी के एक नेता की आवाज बताई जा रही है।
हालांकि इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है ।जिसको लेकर सत्ताधारी पार्टी की किरकिरी हो रही है। ऑडियो वायरल को लेकर नगर में अलग-अलग तरह की चर्चाएं हो रही है। लोगों की माने तो नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर लोगों के द्वारा की गई दलाली में नगर के सत्ताधारी पार्टी के कई नेताओं के सम्मिलित होने की बात सामने आ रही रही है।
सूत्रों की माने तो लाभार्थियों से 5हजार रूपये से लेकर दस हजार तक की वसूल किए गए हैं। अगर सरकार द्वारा मामले की जांच कराई जाए तो जिसमें ऐसे कई लाभार्थी मिलेंगे जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास के लिए सरकार से पैसा ले लिया है।
लेकिन आवास का कहीं निर्माण नहीं हुआ है। जिसमें सत्ताधारी पार्टी के कई नेताओं के सम्मिलित होने का राज उजागर होगा। एसडीएम शिकारपुर आशीष कुमार ने बताया कि वायरल हो रही ऑडियो की जांच कराई जाएगी जांच उपरांत कार्रवाई होगी।