एटा Big ब्रेकिंग…

एटा में सपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश अखिलेश यादव का आज विजय यात्रा दौरा एटा में,मंच सहित तैयारियां पूर्ण,होडिंगों से पटा रामलीला मैदान,
आज 21 दिसंबर को समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा एटा के सैनिक पड़ाव/रामलीला मैदान में दोपहर के लगभग 2 बजे पहुंचेगी,
अखिलेश यादव सपा पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत के देंगे मूल मंत्र,
सपा नेताओं का मानना है कि जब जब सपा सुप्रीमो ने एटा के इस रामलीला ग्राउंड/सैनिक पड़ाव से पहला चुनावी संखनाद किया है, तब तब प्रदेश में सपा सरकार बनी है,सपा के लिए ये रामलीला मैदान लकी माना जाता है,
सपा जिला अध्य्क्ष और सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्य्क्ष जुगेंद्र सिंह यादव का दावा है कि इस विजय यात्रा कार्यक्रम में 3 लाख से ज्यादा की संख्या में अखिलेश यादव सुनने भीड़ जुटेगी,
भाजपा और सपा की यात्राएं एटा में चुनावी माहौल गर्माएगी तथा चुनाव के लिए अपने अपने दल का पावर मीटर भी साबित करेगी,
पूर्व मुख्यमंत्री सपा पार्टी के अखिलेश यादव एटा के सैनिक पड़ाव में करेंगे सपाइयों को संवाद।