
नुमाइश में पुलिस ने संभाली कमान, यातायात में किया परिवर्तन – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – राजकीय औद्योगिक व कृषि प्रदर्शनी (नुमाइश) के शुभारंभ होते ही पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव कर दिया है। आज से यह व्यवस्था नुमाइश समाप्ति तक हर रोज शाम पांच बजे से रात्रि दो बजे तक लागू रहेगी। एसएसपी कलानिथि नैथानी ने नुमाइश मैदान में जाकर सुरक्षा का जायजा भी लिया। उन्होंने कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे देखे। एसएसपी ने कहा है कि नुमाइश में किसी भी तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा सभी प्रकार के भारी वाहन (रोडवेज बस, प्राइवेट बस, मिनी बस एवं कामर्शियल) का संचालन मसूदाबाद चौराहे से सारसौल चौराहे की तरफ पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा। एटा तथा कानपुर की ओर से आने वाली रोडवेज बसें कंपनी बाग, रोडवेज बस स्टैंड तक आ सकेंगी।
कंपनीबाग से ही बसें वापस नए बाईपास होकर अपने गंतव्य को जाएंगी।
बुलंदशहर की ओर से आने वाली रोडवेज बसें सारसौल चौराहे तक ही आ सकेंगी तथा वहीं से नादापुल नए बाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगी।
आगरा एवं मथुरा की ओर से आने वाली रोडवेज बसें कंपनीबाग रोडवेज बस स्टैंड तक ही आ सकेंगी, वहीं से ही वापस जाएंगी।
शहर में इन मार्गों से गुजरेंगे वाहन
तस्वीर महल से जेल फाटक फ्लाईओवर होते हुए प्रदर्शनी में जाने वाले समस्त चार पहिया वाहन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे।
तस्वीर महल चौराहे से वाहन डायवर्ट होकर कठपुला, रसलगंज, तहसील तिराहा होते हुए गुजरेंगे।
सारसौल चौराहे से रसलगंज की ओर जाने वाले चार पहिया एवं छोटे वाहन शहंशाह तिराहा से होली चौक, मसूदाबाद चौराहा होते हुए रसलगंज की तरफ जा सकेंगे।
रसलगंज से सारसौल की तरफ आने वाले चार पहिया व छोटे वाहन मसूदाबाद चौराहे से होली चौक, शहंशाह तिराहा होते हुए निकाले जाएंगे।
मसूदाबाद चौराहे से शंहशाह तिराहा तक नो-ट्रैफिक जोन रहेगा।