
जिला अस्पताल में अचानक पहुंची डीएम, गंदगी देख जताई नाराजगी – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे. ने सोमवार को मलखान सिंह जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सीएमएस को निर्देशित किया कि चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आवश्यकता अनुसार चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। डीएम अपनी कार से उतर सीधे ब्लड बैंक के पास बने सभागार में पहुंचीं। डीएम ने सभागार में गंदगी का आलम देख काफी नाराजगी व्यक्त की। डीएम के पहुंचने के ठीक बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आनन्द कुमार उपाध्याय भी पहुंच गए। डीएम ने अपने सामने ही सफाई कर्मचारी से झाड़ू लगवाई और दिव्यांगजनों को बैठने के समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए। जिला मलखान सिंह चिकित्सालय में दिव्यांगजन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंचे महिलाओं-पुरुषों की लंबी कतार देखकर जिलाधिकारी उस समय हैरार रह गईं, जिस सभागार की तरफ दिव्यांगजन लाइन लगाए खड़े हुए थे, उस सभागार में खाली कुर्सी मेज के अलावा और कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। जिलाधिकारी के पीछे ही तुरंत बाद पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आनंद उपाध्याय ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.. रामकिशन अवकाश पर हैं। डा. के.पी. सिंह पर चार्ज है। प्रत्येक सोमवार दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए पैनल बैठता है। पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा उपस्थित आए दिव्यांगजनों के आवेदन एवं दस्तावेज प्राप्त किए जाते हैं, उसके उपरांत लगभग 1 बजे चिकित्सकों के पैनल द्वारा दिव्यांगता की जांच की जाती है।