“जब हैं नारी में शक्ति सारी, तो फिर क्यों नारी को कहो बेचारी।”

एटा~ महिलाओं के साथ अपराध के बाद होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए एसएसपी एटा द्वारा किया गया “महिला उत्थान केंद्र” का उद्घाटन। एटा~ आज दिनांक 20.12.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा महिलाओं के साथ अपराध के बाद होने वाली दुश्वारी को दूर करने के लिए महिला उत्थान केंद्र का निर्माण करा उद्घाटन किया गया। एसएसपी एटा द्वारा बताया गया कि नारी उत्थान केंद्र में परिवार परामर्श के साथ-साथ महिलाओं के साथ हुए संगीन अपराधों की पैरवी की जाएगी। साथ ही मुकदमा दर्ज करने के बाद दबाव में आकर समझौते के लिए तैयार होने वाली महिलाओं को भी काउंसिलिंग के जरिए आरोपित को सजा दिलाने के लिए तैयार किया जाएगा। ताकि महिला अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। इस नारी उत्थान केंद्र में परिवार परामर्श केंद्र, पीड़िता परामर्श केंद्र तथा पैरवी सेल को जोड़ा गया है जिससे कि पीड़ित महिलाओं को समय से उचित न्याय मिल सके। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्रीमती स्नेहलता, समस्त क्षेत्राधिकारीगण तथा शाखा प्रभारी, परिवार परामर्श केंद्र की टीम तथा जिले के संभ्रांत व्यक्ति एवं महिलाएं आदि उपस्थित रहे।
