
एटा विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन कैंप कार्यालय शान्ती नगर पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री चौहान ने कहाँ कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना सन् 1964 में हुई थी हिन्दुओं को एक दायरे में लाने का कार्य विश्व हिन्दू परिषद करता है वहीं राजनीतिक पार्टियां हिन्दू समाज को बांटने का कार्य करती हैं जिसके कारण हिन्दू बिखर चुका है अब समय आ गया है कि हिन्दुओं को एकजुट होना होगा ताकि हिन्दू समाज मजबूत हो सके। क्योंकि कुछ राजनीतिक पार्टियां उत्तर प्रदेश को कश्मीर व पश्चिम बंगाल बनाना चाहती हैं इसलिए अब हिन्दू समाज को जागना चाहिए अन्यथा की स्थिति में परिणाम भुगतने को तैयार रहें जब-जब हिन्दू कमजोर हुआ तब तक उसको वहां से पलायन करना पडा। कुछ विधर्मीओ द्वारा हिन्दू समाज में धर्मांतरण का कार्य किया गया धर्मांतरण अशिक्षित लोगों व गरीबों को लालच देकर किया जा रहा है। जिसको अब पूरे हिन्दू समाज को रोकना होगा।
श्री चौहान ने कहाँ कि अव राजनैतिक पार्टियां खूब समझ ले की जो हिंदुत्व की बात करेगा वही देश पर राज करेगा हिन्दुओं को अब एकत्रित होकर हिन्दू राष्ट बनाना होगा। कुछ राजनीतिक पार्टियां तरह तरह का प्रलोभन देकर हिन्दू समाज को भ्रमित करने का कार्य कर रही हैं जिससे अब हम सब लोगों को बचना होगा तभी भारत विश्व गुरु बन पाएगा। अब लोकतंत्र का जमाना है अतः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसलिए पूरे हिन्दू समाज को एकजुट होकर निर्णय लेना होगा की किसकी सरकार बनानी है।इसबार हिन्दू समाज का एक ही नारा होना चाहिए जो हिन्दुत्व की बात करेगा बही देश पर राज करेगा।
बैठक का संचालन विहिप जिला मंत्री प्रभात कुलश्रेष्ठ ने किया।
बैठक मे,हरीशप्रताप सिंह, पवन कुमार, विजय गुप्ता, नवीन कुमार, आदेश कुमार, लोकपाल सिंह, निशा चौहान,शिशुपाल सिंह, उज्जवल पुंडीर आदि उपस्थित थे।