
पूर्व सांसद चौ बिजेंद्र सिंह ने महारैली की सफलता को लेकर झोंकी ताकत – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – दिसंबर को इगलास में होने वाली सपा-रालोद की संयुक्त किसान-मजदूर महारैली को लेकर पूर्व सांसद व सपा नेता चौधरी बिजेंद्र सिंह ने इगलास व गोंडा क्षेत्र के गांव कोढ़ा, जगदेव नगलिया, नुनेरा, मानगढी, बसौली, कन्नू, बरौला, जसुआ गांवों का दौरा किया। कहा कि सर्वसमाज के सभी किसान मजदूर अधिक संख्या में पहुंचकर रैली को सफल बनाएं। सरकार ने तीनों काले कानून को वापस तो ले लिया मगर उन शहीद किसानों के लिए दो शब्द नहीं बोले। सपा के पूर्व प्रदेश सदस्य रामबाबू सिंह तोमर ने कहा कि रैली की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। गांवों से बड़ी संख्या में किसान व मजदूर आएंगे। इस मौके पर मास्टर केबल सिंह, वीरेंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह, संजय, देवेंद्र सिंह, हरपाल सिंह, किंगकोंग सिंह, जगवीर, कुंवर राज सिंह, राकेश, लोकेश चौधरी, प्रवीण चौधरी आदि मौजूद रहे।