
बाइकों की आपसी भिड़ंत में एक की मौत एक गंभीर – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना क्वारसी क्षेत्र के देवी नगला निवासी संजय (40 वर्षीय) पुत्र महेश चंद्र हलवाई का काम करता था, शनिवार की शाम बाइक द्वारा किसी काम से साकरा जा रहा था इसी दौरान दादों के पास बाइकों की आपसी भिड़ंत हो गई इसमें संजय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। घटना देख आसपास के स्थानीय ग्रामीण छोड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर रविवार को परिजनों को सौंप दिया घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक अपने पीछे दो बेटे एक बेटी व पत्नी रोते बिलखते छोड़ गया है।