हरियाणा प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल जी पूर्व विधायक का स्वागत समारोह

ALIGARH – 19 DECEMBER 2021 वार्ड नं 50 के अंतर्गत मौलाना आज़ाद नगर में 24 फूटा रोड पर वरिष्ठ क्षेत्रीय कांग्रेस नेता रिजवान अल्वी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल जी पूर्व विधायक का स्वागत समारोह आयोजित किया I कार्यक्रम स्थल पर विवेक बंसल जी के पहुँचने पर क्षेत्रीय नागरिकों व् कांग्रेसजनों ने उनका फूल माला पहनाकर भारी जोश के साथ भव्य स्वागत किया I कार्यक्रम स्थल पर एक विशाल जनसभा भी हुई जनसभा सभा में उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों ने देश और प्रदेश की वर्तमान सरकारों की भारी आलोचना की इस अवसर पर विवेक बंसल जी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाइयो इस समय देश और प्रदेश में जनविरोधी सरकारें काम कर रही हैं और अपने चहेते उधोगपतियों व अपने राजनैतिक स्वार्थ की पूर्ती के लिये जनता को दबा रही है और कुचल रही हैं इन दिनों भारी महंगाई है लेकिन ये तानाशाह सरकारें उसको रोकने में पूर्ण रूप से विफ़ल हो रही हैं ये समय ऐसा है कि इन सरकारों को उखाड़ फेंकने से ही जनता का भला हो सकेगा इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि अब समय आ गया है कि आगामी विधानसभा चुनावों में एकजुट रहकर उस पार्टी का समर्थन करें जोकि आप लोगों के हितों की रक्षा के लिये भाजपा की तानाशाह सरकारों से रात दिन संघर्ष कर रही है I हमारे नेता मा० राहुल गाँधी जी मा० प्रियंका गाँधी जी जनता की लड़ाई रात दिन सड़कों पर उतरकर लड़ रहे हैं जबकि किसी भी राजनैतिक दल ने भाजपा सरकारों के ख़िलाफ़ लड़ने का साहस अभी तक नहीं दिखाया है I इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, पूर्व पार्षद लियाक़त बाबू, पूर्व पार्षद पप्पू अल्वी, रईस चौधरी, शाहनवाज़ खान, कमालुद्दीन, साबिर, ताजुद्दीन शाह, इकरार खान, शहजाद दीवानजी, नत्थू खान, फ़य्याज़ अली, क़ुतुबउददीन क़ुतुब, हसरत लियाक़त, इफ्तिख़ार अहमद, वसीम खान, इमरान शरीफ़, मोहम्मद जुगनू, सय्यद कादिर अली बबलू, मोहम्मद साबिर, इकरार खान, वकील खान, मोहम्मद जावेद, शकील बाबू, यामीन, लकी, हबीब, उस्मान, आशु, युनुस खान, सलमान अल्वी, मोहम्मद दिलशाद, जावेद ज़फ़र, शकील खान, नबी जान खान, अफाक अहमद अफ्फु, हबीब मलिक, आरिफ खान, अजमेरी मलिक, आमिर ठाकुर, शाहबुद्दीन बाबु, शमशाद अली, बशीरुद्दीन, मोहम्मद यासीन, अब्दुल रहमान खान, नबी हसन खान, राशिद खान, इशरत अली, साबिर अहमद, शाहिद खान, एस.एम.शेहरोज़, मोहम्मद यामीन खान मेव, आदि सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे I

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks