राजनीति महासंग्राम बसपा सुप्रीमो मायावती को आजमगढ़ में झटका, 4 में से दो विधायकों ने छोड़ा पार्टी का साथ.!!

.राजनीति महासंग्राम बसपा सुप्रीमो मायावती को आजमगढ़ में झटका, 4 में से दो विधायकों ने छोड़ा पार्टी का साथ.!!
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में बसपा का भविष्य खतरे में नजर आ रहा है, बता दें कि जिले के 4 विधायकों में से दो ने बसपा का साथ छोड़ा दिया है और एक का निधन हो गया
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभी चुनावों के बीच आजमगढ़ जिले में बसपा पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है l जिले में लगातार बसपा नेताओं का पार्टी से मोहभंग हो रहा है, 2017 के विधानसभा चुनाव में चार सीटों पर चुनाव जीतने वाली बसपा के पास वर्तमान में एक मात्र विधायक बचा है l पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने वाले नेता भी लगातार अपने राजनीतिक भविष्य को देखते हुए दूसरे दलों की तरफ रूख कर रहे हैं l जिले की अतरौलिया विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले बाहुबली अखंड प्रताप सिंह की पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख वंदना सिंह आज निषाद पार्टी में शामिल हो गई l ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में बसपा को जिले में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है l
ये नेता छोड़ चुके हैं बसपा का दामन
जिले में बसपा से मोहभंग होने वाले नेताओं में दीदारगंज विधानसभा से विधायक रहे सुखदेव राजभर का नाम सबसे पहले आता है l हाल ही में सुखदेव राजभर का निधन हो गया. सुखदेव राजभर बसपा के संस्थापक सदस्यों में से थे l बसपा ने सुखदेव राजभर का विधानसभा का अध्यक्ष भी बनाया था l कयास लगाया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी सुखदेव राजभर के पुत्र को दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बना सकती है l
वहीं मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा से दो बार लगातार विधायक रहे शाह आलम उर्फ गुड्‌डू जमाली जोकि बसपा सुप्रीमो मायावती के काफी करीबी रहे और नेता विधानमंडल दल भी रहे ने भी बसपा का साथ छोड़ दिया जबकि 2012 में आजमगढ़ की 10 विधानसभा सीटों में से 9 सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था लेकिन मात्र एक सीट मुबारकपुर को बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर शाह आलम गुड्डू जमाली ने आजमगढ़ में बसपा का खाता खोला था l गुड्डू जमाली मायावती के काफी करीब थे l उन्होंने अचानक एक पत्र लिखकर नेता विधानमंडल दल व विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया l पत्र के माध्यम से उन्होंने पीड़ा व्यक्त की उनकी मुलाकात मायावती से हुई लेकिन वहां कुछ ऐसी बातें हुई जिससे विधायक शाह आलम को झकझोर दिया l विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया l
वहीं सगड़ी विधानसभा से बसपा विधायक वंदना सिंह ने भी हाल ही में बसपा छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया l

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks