
आगरा में दिनदहाड़े पांच लाख रुपये की लूट. कैश कलेक्ट करके आटो से जा रहे थे पोल्ट्री फार्म के कर्मचारी. पुलिस इन्हीं से कर रही पूछताछ
: पुलिस के अनुसार जगदीशपुरा के नीलम एन्क्लेव में रहने वाले हितेंद्र गोस्वामी का बोदला—बिचपुरी रोड पर स्टार फार्म्स के नाम से पोल्ट्री फार्म है. यहां से कई स्थानों पर मुर्गों की सप्लाई की जाती है. इनके यहां पर ग्वालियर के कंपू क्षेत्र में रहने वाला दीपू और भरतपुर के उच्चैनी में बिसेरी का रहने वाला राजन काम करते हैं. ये दोनों ही बिचपुरी में किराये पर रहते हैं. बताया जाता है कि दोनों कर्मचारी आज रविवार को सैंया व तेहरा से कैश कलैक्ट करके वापस आ रहे थे. दोनों आटो में बैठकर आ रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जखौदा पुल के पास पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश, जिन्होंने हेलमेट लगाया हुआ था, ने झपट्टा मारकर आटो से इनका नकदी का थैला छीन लिया और भाग निकले. शोर मचाकर आटो से बदमाशों का पीछा भी किया गया लेकिन वो हाथ नहीं लगे.
पुलिस पहुंची मौके पर
पांच लाख रुपये की दिनदहाड़े लूट की वारदात से पुलिस मौके पर पहुंच गई.ए एसएसपी सुधीर कुमार और सीओ अछनेरा पुलिस फोर्स के साथ यहां पहुंचे. पॉल्ट्री फार्म के मालिक हितेंद्र गोस्वामी ने बताया कि कर्मचारियों से जो थैला लूटा गया है उसमें करीब पांच लाख रुपये थे. कुछ रुपये थैले से अलग रखे थे. ये रकम बच गई है. ये रकम करीब सवा दो लाख रुपये है. पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. एसएसपी ने कहा कि वारदात की पूरी जांच की जा रही है.