
#Etah…
(KNLS LIVE)
विकास खण्ड स्तरीय पशु आरोग्य शिविर, मेले का आयोजन
◾️तहसील जलेसर क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर साथा में विकासखण्ड स्तरीय पशु आरोग्य शिविर, मेले का आयोजन किया गया।
◾️मेले में क्षेत्रीय जनसामान्य की भारी संख्या मंे प्रतिभागिता रही।
◾️मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा सीडीओ डा० अवधेश कुमार वाजेपयी, सीवीओ डा० एसपी सिंह सहित अन्य अधिकारियों क्षेत्रीय जनसामान्य की मौजूदगी में गाय को गुड़ खिलाकर, फीता काटकर विधिवित पूजन के माध्यम से किया गया।
◾️मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के माध्यम से पशुपालकों को ३० रूपये प्रति पशु दिए जाने का प्राविधान है, इस योजना का लाभ उठाएं-डीएम
◾️सीवीओ एसपी सिंह, डिप्टी सीवीओ आरके शर्मा ने भी पशु आरोग्य मेले, शिविर को संबोधित करते हुए ग्रामीणजनों को विस्तार से जानकारी दी।
◾️इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अलंकार अग्निहोत्री सहित पशुपालन विभाग के अन्य अधिकारीगण, भारी संख्या में क्षेत्रीय किसान, ग्रामीणजन मौजूद रहे।