
बुटीक सेंटर पर ब्यूटीशियन व सिलाई प्रतियोगिता का आयोजन – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – राधे राधे वूमेन क्राफ्ट इंस्टीट्यूट द्वारा जलालपुर स्थित मुस्कान बुटीक सेंटर पर ब्यूटीशियन व सिलाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में 85 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।इस दौरान प्रतियोगिता का शुभारंभ सोसाइटी निदेशक गौरव अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया गया जबकि इस प्रतियोगिता में मुस्कान बुटीक जलालपुर,मुस्कान ब्यूटी पार्लर रामनगर व वर्षा सिलाई सेंटर इंदिरा नगर की छात्रा व महिलाओं ने भाग लिया।वहीं सोसाइटी के निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सभी छात्राओं व महिलाओं को रोजगार परक बनाना व आत्मनिर्भर बनाना है और अब सभी प्रतिभागी अपना खुद का रोजगार शुरु कर सकते हैं।इस प्रतियोगिता में मुस्कान सिलाई सेंटर जलालपुर की छात्राओं में तबस्सुम ने प्रथम स्थान,प्रियंका द्वितीय व सपना कपूर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वहीं वर्षा ब्यूटी पार्लर इंदिरा नगर की छात्राओं में कामिनी ने प्रथम,अंजलि द्वितीय व मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसके अलावा मुस्कान ब्यूटी पार्लर रामनगर की छात्राओं में सुगंधा ने प्रथम,प्रियंका ने द्वितीय व कुसुम गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।यहां सभी प्रतियोगिताओं का निर्णय रजनी रानी,रितु शर्मा,पूजा कुमारी,वर्षा व ज्योति ने संयुक्त रूप से किया। इस प्रतियोगिता में आशा, गीता, प्रियंका, पूजा, कुसुम गुप्ता, सरिता, नेहा वर्मा, ज्योति, सलोनी, पायल, हेमवती, हिमानी, ऊषा, स्वाति, अंजलि, मीना, निशा, कल्पना, रजनी, दुर्गेश, सपना, सुदेश, राखी, खुशी, पवित्रा और निक्की तोमर ने प्रतिभाग किया।