यूपी : कौशांबी में तेज रफ्तार बस पलटी, 40 यात्री घाय एक महिला की हालत गंभीर

कौशांबी के सराय अकिल थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में एक डग्गामार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। हादसे में करीब 40 सवारियों को चोटें आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें से एक महिला की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि आवारा पशु से टकराने से बचने की कोशिश में बस चालक नियंत्रण खो बैठा था।
जानकारी के मुताबिक, बस में 50 से अधिक सवारियां सवार थी। इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा ने बताया कि किसी मौत की खबर सामने नही आई है। बस का ड्राइवर और खलासी मौके से फरार है।