
अलीगढ़ में बनी एक्शन फिल्म अटैक 28 जनवरी को पर्दे पर – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – लंबे समय से चर्चा में बनी बालीवुड अभिनेता जान अब्राहम की एक्शन फिल्म अटैक 28 जनवरी को पर्दे पर आ रही है। फरवरी में दो दिन तक धनीपुर एयरपोर्ट पर इस फिल्म की शूटिंग हुई थी। इसमें फिल्म के प्रमुख क्लाइमैक्स सीन को यहीं पर शूट किया गया था। ऐसे में स्थानीय लोगों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता है। इसी के चलते सिनेमा घर संचालक इसकी विशेष तैयारी कर रहे हैं। पहली बार अलीगढ़ के इतिहास में इतनी बड़ी फिल्म की शूटिंग हुई थी। शूटिंग के दौरान भी हजारों लोग इसे देखने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गए थे। प्रदेश सरकार सूबे में फिल्म निर्माण की संभावनाओं को देखते हुए सरकार फिल्म उद्योग को बढ़ावा दे रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों नोएडा में नई फिल्म सिटी विकसित करने की घोषणा की थी। इसी साल जनवरी में एनएसए फिल्म प्रोडक्शन की प्रोजेक्ट हेड शिवानी अग्रवाल ने शासन में आवेदन कर अलीगढ़ की धनीपुर हवाई पट्टी पर बालीवुड फिल्म अटैक की शूटिग के लिए अनुमति मांगी थी। उन्होंने बताया था कि लक्ष्यराज आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में जान इब्राहिम के साथ रकुलप्रीत ङ्क्षसह और जैकलीन फर्नांडिस हैं। शासन से फिल्म की शूटिंग की अनुमति मिलने के बाद 29 जनवरी को टीम ने यहां का दौरा किया। 18 सदस्यीय टीम ने कई घंटे दौरा किया। शूटिग की लोकेशन देखी। सब कुछ सही पाए जाने पर 21 व 22 फरवरी को करीब 150 सदस्यों की टीम ने यहां आकर शूटिंग की। प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री खुद शूटिंग के दौरान एयरपोर्ट पर आए। दो दिन जान अब्राहम समेत अन्य कलाकारों ने एयरपोर्ट पर शूटिंग की। 500 से अधिक एक्शन शूट फिल्माए गए। 30 घंटे तक शूटिंग चली।