भाजपा शासन में अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय पूर्ण व्यवहार–समी आगाई

भाजपा शासन में अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय पूर्ण व्यवहार–समी आगाई

आगरा भारतीय मुस्लिम विकास परिषद एवं उत्तर प्रदेश सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर गोष्ठी का आयोजन तिलक बाजार स्थित मुगल वाटिका पर किया गोष्ठी की अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष समी आगाई ने तथा संचालन श्री एम ए काज़मी ने किया गोष्ठी के मुख्य अतिथि फादर में लाज रस थे गोष्टी में देश की वर्तमान सांप्रदायिक परिस्थितियों पर सभी वक्ताओं ने चिंता व्यक्त की गोष्टी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय फादर मूल लाज रस ने राजनीतिक हितों के लिए धर्म के दुरुपयोग को देश के लिए हानिकारक करार दिया गोष्टी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री समी आगाई ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियां चिंताजनक है यह बहुत ही दुख की बात है कि मोहम्मद साहब के महान व्यक्तित्व को सार्वजनिक रूप से अपमान किया जा रहा है सांची ईसाई व सिख समाज के ऊपर भी हमले हो रहे हैं परंतु उस पर कोई कार्रवाई होती नहीं दिखाई दे रही है इस अवसर पर हम यह सब कह कर बच नहीं सकते कि सिर्फ चुनाव के समय ही गिरना के बीच बोए जाते हैं ऐसे समय में समाज को आगे आकर अपनी जिम्मेदारी अदा करनी होगी जिसके माध्यम से आपसी घृणा का वातावरण समाप्त किया जा सके परिषद के राष्ट्रीय महासचिव सैयद इरफान अहमद सलीम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी स्तर पर सरकार द्वारा समय-समय पर जो योजनाएं के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कार्यक्रम तय किए जाते हैं उसका क्रियान्वयन भी भेदभाव पूर्ण किया जा रहा है जिसके चलते देश के विकास में अल्पसंख्यक समुदाय अपनी भूमिका का उचित निर्वहन नहीं कर पा रहा है डॉ सिराज कुरैशी ने कहा कि समाज को संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष के लिए तैयार होना पड़ेगा जिससे समाज को एक नई दिशा दी जा सके हमारे देश की राजनीति अवसरवादी यह तो एवं चुनाव में वोट बटोरने के लिए बहुसंख्यक वर्ग को खुश करना और उत्तेजित नारों के माध्यम से उनका समर्थन प्राप्त कर अल्पसंख्यक तथा उनकी वास्तविक मांगों से दृष्टि फेरना भी इसी राजनीती हतकन्डे का भाग है
गोष्ठी मैं प्रमुख रूप से सर्वश्री कुंदन मियां रवि अरोड़ा आकिब हुसैन अख्तर कप्तान सुहेल कुरेशी बाबर सैफी इदरीश अब्बासी मुजम्मिल अंसारी हुमायू कुरैशी आरिफ अली मूबीन निजामी ने भी अपने विचार व्यक्त किए
गोष्ठी में मुख्य रूप से अयूब खान अकील ओवैसी महमूद खान आकिब खान मुजीब खान वाजिद हुसैन मज़हर मसूद आसिफ खान जीशान अली चौधरी अजीम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे I समी आगाई (राष्ट्रीय अध्यक्ष)

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks