
कंबल वितरण से गरीबों को मिली ठंड से राहत – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने माल गोदाम, रेलवे स्टेशन, कंपनी बाग, गांधी पार्क एवं नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण कर ज़रूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी राहगीर खुले आसमान में सोता नहीं मिलना चाहिए। प्रदेश सरकार गरीबों, ज़रूरतमंदों के प्रति संवेदनशील है। जनपद में ठण्ड एवं शीतलहर से जरूरतमंदों को सुरक्षित रखने के लिए समुचित बुनियादी सुविधाओं के साथ पर्याप्त संख्या में रेन बसेरे संचालित किए जाएं। डीएम ने रात्रि कालीन भ्रमण के दौरान जरूरतमंदों को कम्बल भी वितरित किये। उन्होंने निर्देशित किया कि यदि कोई व्यक्ति ऐसा मिलता है जिसे सर्दी, शीतलहरी से बचने के लिए कम्बल की आवश्यकता है तो उसे तत्काल उपलब्ध कराया जाय। ज़रूरतमन्द लोगों ने कम्बल प्राप्त कर कंबल वितरण के लिए प्रदेश सरकार की दुहाई देते हुए धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देशित किया कि वह लोगों को चिन्हित कर कंबल वितरण का लाभ दिलाएं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ठंड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ने की संभावना है ऐसे में प्रत्येक जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार वर्मा एवं उप जिलाधिकारी कोल संजीव ओझा भी उपस्थित रहे।