सांसद ने मंच पर पहलवान को मारा चांटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सांसद ने मंच पर पहलवान को मारा चांटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं यूपी से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह मुश्किलों में फंस गए हैं. रांची के खेल गांव स्थित शहीद गणपत राय इंडोर स्टेडियम में चल रहे अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दिन उन्होंने एक युवा पहलवान को थप्पड़ जड़ दिया.

गौरतलब है कि बृजभूषण सिंह इस टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि भाग ले रहे थे. युवा पहलवान को थपड़ जड़ने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरसल, ये प्रतियोगिता अंडर-15 आयु वर्ग के लिए आयोजित किया गया था और जिस युवा पहलवान को थप्पड़ खाना पड़ा, उसकी उम्र ज्यादा थी. युवा पहलवान का संबंध भी यूपी से ही है. जब उम्र वेरिफिकेशन में वो 15 से ज्यादा का निकल गया तो उसे तकनीकी पदाधिकारियों ने डिसक्वालिफाई कर दिया.

इसके बाद उस पहलवान ने आव देखा न ताव और अतिथियों के मंच पर यह सोच कर चढ़ गया कि शायद यहां विनती करने से उसका काम बन जाए. हालांकि, मंच पे जाकर वो जिरह करना लगा और बहस बढ़ती ही गई. उसी मंच पे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी बैठे थे. उनहोंने अपना आपा खोते हुए पहलवान पर हाथ छोड़ दिया.

थप्पड़ जड़ने के वाकये के बाद वहां हंगामा मच गया. तकनीकी पदाधिकारियों ने कहा कि खेल के नियम-कानून से ऊपर कोई नहीं है. युवा पहलवान ने अनुशासन हीनता बरती है. उस पहलू पर भी खेल संघ गौर करेगी. हालांकि थपड़ जड़ना कहां तक जायज है, इस बात पर कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है.

64 साल के बृजभूषण शरण सिंह यूपी के कैसरगंज से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा सांसद हैं. इसके अलावा वह गोंडा लोकसभा क्षेत्र का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks