
एटा।आज उत्तर प्रदेश बाल्मीकि समाज के अध्यक्ष जुगल किशोर बाल्मीकि एटा पहुचकर सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द सिहं यादव के साथ एक बैठक जाटवपुरा में बाल्मीकि समाज के साथ कि जिसमें उन्होने समाजवादी पार्टी के लिए वोट की अपील की साथ में परवेज जुवैरी जिलाव्यक्ष ,जसवीर सिंह यालव जिला उपाध्यक्ष ,सुनील यादव ,भूपेन्द प्रजापति एवं बल्मीकि समाज से रोहित ,बीरू बालमीकि ,पूरा बाल्मीकि समाथ उपास्थित रहा।