कांग्रेस के दावेदारों को संदेश, हर बूथ पर बनाएं 25 सदस्य – रिपोर्ट शुभम शर्मा

कांग्रेस के दावेदारों को संदेश, हर बूथ पर बनाएं 25 सदस्य – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ रही है। दावेदारों को अपना जनाधार साबित करने के लिए बार-बार निर्देश दिए जा रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने वर्चुअल मीटिंग में दावेदारों को हर बूथ पर कम से कम 25 सदस्य बनाने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि इतने सदस्य भी नहीं होंगे तो चुनाव कैसे लड़ा जाएगा।मीटिंग में शहर सीट से जियाउद्दीन राही, सुलेमान निजामी, असद फारुख, हाजी अरसान, मोहम्मद शारिक, कोल से आगा यूनुस, आसिफ, बरौली से अनिल चौधरी, विजय सारस्वत, खैर से रोहताश समेत अनेक दावेदार शामिल हुए। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं है। हमें जीत के लिए बूथ तक पहुंच बनानी है। बूथ पर हमारे कार्यकर्ता नहीं होंगे तो कांग्रेस को वोट देने वाला खुद को हताश महसूस करेगा। सभी का उत्साह बढ़ाना है। दावेदारों को सदस्यता की जो बुकलेट दी गई हैं, उन्हें जल्द से जल्द भरवाना सुनिश्चित करें। जो दावेदार सबसे ज्यादा बुकलेट भरेगा और सदस्य बनाएगा, उसके नाम पर विचार होगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks