
“द अलीगढ़ बार एसोसिएशन” के चुनाव में महासचिव पद पर आए तीन और नामांकन – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – “द अलीगढ़ बार एसोसिएशन” के चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन 16 अधिवक्ताओं ने पर्चा भरा। इसमें महासचिव पद पर तीन और नामांकन आए हैं। मंगलवार को भी महासचिव पद पर एक, जबकि अध्यक्ष पद पर पांच नामांकन आए थे। 22 दिसंबर को मतदान होगा। महासचिव संजय पाठक ने बताया कि महासचिव पद के लिए देवेंद्र पाल सिंह, अनूप कौशिक व हरेंद्र सिंह चौहान ने नामांकन किया है। इसी तरह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए जवाहर लाल बघेल व संजय कुमार सहगल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए हरिओम शर्मा, कोषाध्यक्ष के लिए प्रिय दर्शन शर्मा व कौशल कुमार, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए तेजवीर सिंह, संयुक्त सचिव प्रकाशन के लिए अनमोल पाराशर व मनोज कुमार सिंह, संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए राजकुमार शर्मा, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए योगेंद्र कुमार यादव, सतीश कलियर व अब्दुल वाहिद गाजी, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए गौरव कुमार सिंह ने नामांकन किया है। यह नामांकन महासचिव संजय पाठक व राधे श्याम यादव द्वारा लिए गए हैं। चेयरमैन एल्डर्स कमेटी की ओर से चुनाव संपन्न कराने के लिए शिशुपाल सिंह यादव को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। गुरुवार को नामांकन प्रपत्रों की जांच होगी। 17 दिसंबर को प्रपत्रों की वापसी होगी। मतदान 22 दिसंबर को होगा।