
सातवें दिन भी फार्मासिस्टों ने किया दो घंटे का कार्य बहिष्कार, रोगी हुए परेशान – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – वेतन विसंगति समेत 20 सूत्रीय मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर चल रहा चरणबद्ध आंदोलन जारी है। तृतीय चरण के अंतर्गत सातवें दिन भी फार्मासिस्टों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया। इससे सरकारी अस्पतालों में दवा वितरण से लेकर अन्य कार्य बाधित हो गए। रोगियों व तीमारदारों को काफी परेशानी हुई। दीनदयाल अस्पताल परिसर में मुख्यालय पर तैनात समस्त फार्मासिस्ट की बैठक हुई।अलीगढ़ के समस्त पदाधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पहुंचकर साथियों का उत्साहवर्धन किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल पर अपने साथियों के दो घंटे कार्य बहिष्कार में शामिल होकर उनमें नई ऊर्जा का संचार किया। सामुदायिक स्वास्थ्य एवं टप्पल के साथियों ने वहां पहुंचने पर सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। दो घंटे के कार्य बहिष्कार से रोगियों को दवा लेने व इंजेक्शन लगवाने, प्लास्टर करवाने व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।