सर्दी की सर्द रात और धनगर समाज का धरना
एटा के धरना प्रदर्शन स्थल पर आग के आसपास कट रही रातें

एटा । जिम्मेदारों की अनदेखी कहें या मनमानी, जो भी हो लेकिन सर्दी की सर्द रातों में ठिठुरते लोग अग्नि के इर्दगिर्द बैठ अपने हक़ व अधिकार की माँग को लेकर जिस तरह रात गुजारने को मजबूर है उससे स्वतंत्र भारत की कल्पना करें तो कैसे ? ठंड से ठिठुरते लोग और जिम्मेदारियों की अनदेखी करते जिम्मेदारों से जुड़ा नजारा एटा के जिला मुख्यालय स्थित धरना प्रदर्शन स्थल का है …