
स्वीप अभियान के अन्तर्गत विद्यालयों में कराई गयी निबन्ध प्रतियोगिता – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – स्वीप अभियान के तहत जनपद में विभिन्न तरीकों से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। मतदाता अधिक से अधिक मतदान करें इसके लिए 14 दिसम्बर को जनपद के समस्त स्कूलों एवं विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत में निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक ’’मजबूत लोकतंत्र के लिए वोटर की भूमिका’’ रहा।जिला निवार्चन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने सभी अर्ह मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक राज्य है जहां पर हर व्यस्क व्यक्ति जो 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुका हो, वह अपने वोट का प्रयोग करने के लिए स्वतंत्र है। देश के हर मतदाता की सरकार बनाने में अहम भूमिका होती है।सरकार बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का वोट मूल्यवान होता है। मतदाता के एक वोट से सरकार बनती और बिगड़ती है। प्रत्येक व्यक्ति को निष्पक्ष तरीके से मतदान करना चाहिए और राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए।जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि मतदाता जागरूकता के तहत इगलास तहसील के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कजरौठ एवम् अतरौली तहसील के वीरांगना अवंती बाई राजकीय महाविद्यालय समेत अन्य विद्यालयों में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोक्टर मजीदा खान, वरिष्ठ प्रधानाध्यापक डॉक्टर संजीव कुमार वार्ष्णेय, डॉक्टर कल्पना वार्ष्णेय, डॉ राहुल कुमार और एनएसएस प्रभारी डॉ हेमंत कुमार उपस्थित रहे।