
कासगंज जनपद के कस्बा सहावर का नाम रोशन करने वाले डॉ०मोहम्मद तशकील खाँन को गोल्डमेडल व अंतरराष्ट्रीय मैत्री इंडियन बेस्टीज़ अवार्ड से किया गया सम्मानित।।
जयपुर में हुए अंतराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन इंडियन बेस्टीज़ अवार्ड -2021 भव्या इंटरनेशनल एवं भव्या फाउंडेशन के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी किया गया।
इसमे देश विदेश से आये कलाकारों, साहित्यकारों,चिकित्सकों, फ़ैशन डिजाइनर, चित्रकारों, लेखको,फ़िल्मी कलाकार व समाज सेवकों आदि को सम्मानित किया गया।इसमे डॉ०मोहम्मद तशकील खाँन को चिकित्सा व उनकी समाज में लोगो की प्रति सेवा के लिए अवॉर्ड,सम्मानित पत्र और गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।डॉ०मोहम्मद तशकील खाँन ने बताया मैं और मेरी पूरी टीम समाज की सेवा के लिए हर समय तैयार रहते हैं।और मुझे गर्व है कि हम लोगों की सेवा करने का मौका मिलता है।।मैं भव्या इंटरनेशनल एवं भव्या फाउंडेशन की पूरी टीम व डॉ०निशा माथुर मैडम का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ।।