फंस गए मंत्री अजय मिश्र टेनी ? कहा था, ‘बेटा घटनास्थल पर नहीं था, साबित हुआ तो दूंगा इस्तीफा’, विपक्ष बोला- अब देरी क्यों?

यूपी : फंस गए मंत्री अजय मिश्र टेनी ? कहा था, ‘बेटा घटनास्थल पर नहीं था, साबित हुआ तो दूंगा इस्तीफा’, विपक्ष बोला- अब देरी क्यों?

‘लखीमपुर खीरी हिंसा सोची समझी साजिश थी’। एसआईटी की जांच के इस निष्कर्ष के बाद गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी सवालों अपने ही बयान पर घिर गए हैं। दरअसल, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा लखीमपुर हिंसा के पहले दिन से अपने बेटे को क्लीनचिट दे रहे थे। उन्होंने यह भी कहा था कि उनका बेटा घटनास्थल पर नहीं था। यदि आशीष का वहां होना साबित हुआ तो वे इस्तीफा दे देंगे।

एसआईटी रिपोर्ट सामने आने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि सोशल मीडिया पर लिखा है कि मोदी जी फिर से माफी मांगने का टाइम आ गया है। लेकिन पहले अभियुक्त के पिता को मंत्री पद से हटाओ।

प्रियंका गांधी ने कहा कि जांच होनी चाहिए कि इस साजिश में गृह राज्यमंत्री की क्या भूमिका थी?उन्होंने पीएम मोदी के ऊपर भी हमला करते हुए कहा कि किसान विरोधी मानसिकता के चलते ही उन्होंने अब तक अजय मिश्र टेनी का इस्तीफा नहीं लिया है।

किसान एकता मोर्चा ने कहा कि किसानों के हत्यारे अगर संसद व सरकार में बैठकर काम करेंगे तो किसान कल्याण कैसे होगा? हम मांग करते है कि हत्यारों को कानून के अनुसार कड़ी से कड़ी सजा हो, मंत्री टेनी बर्खास्त हो।

दरअसल 25 सितंबर को एक सभा को संबोधित करते हुए अजय मिश्र टेनी ने कहा था, ‘आप भी किसान हैं आप क्यों नहीं उतर गए आंदोलन में…अगर मैं उतर जाता तो उनको भागने का रास्ता नहीं मिलता। पीठ पीछे काम करने वाले 10-15 लोग यहां पर शोर मचाते हैं तो फिर तो पूरे देश में आंदोलन फैल जाना चाहिए था। क्यों नहीं फैला दस ग्यारह महीने हो गए? मैं ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं सुधर जाओ…नहीं तो सामना करो आकर हम आपको सुधार देंगे दो मिनट लगेगा केवल…मैं केवल मंत्री नहीं हूं या केवल सांसद या विधायक नहीं हूं। जो लोग यहां हैं, विधायक या मंत्री बनने से पहले मेरे बारे में जानते होंगे कि मैं किसी चुनौती से भागता नहीं हूं…’

5 अक्टूबर को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा था, ‘मैं लगातार अपनी बात रख रहा हूं। हमारे पास यह साबित करने के सबूत हैं कि न तो मैं और ना ही मेरा बेटा घटनास्थल पर मौजूद थे। अगर मेरे बेटे की मौजूदगी का प्रमाण साबित हो जाए तो मैं अभी मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।’

लखीमपुर के सांसद टेनी ने कहा था, ‘हम किसी भी जांच एजेंसी का सामना करने के लिए तैयार हैं। इस घटना के साजिशकर्ताओं और आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ड्राइवर को कार से खींचकर मार डाला गया। अगर वहां मेरा बेटा होता तो उसकी भी हत्या हो चुकी होती।’ अजय मिश्र ने कहा कि इतने लोगों की भीड़ में किसी को गाड़ी से कुचलकर भाग निकलना असंभव है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks