यूपी : योगी के गढ़ में ढाई लाख का इनामी हत्यारा साढ़े 4 साल से फरार, न घर कुर्क हुआ न जब्त हुई संपत्ति

पुलिस गोरखपुर के झंगहा के रहने वाले शातिर बदमाश राघवेंद्र की साढ़े 4 में परछाई भी नहीं छू सकी। 2.5 लाख के इनामी शातिर राघवेंद्र का नाम यूपी के टॉप-2 मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल है। बावजूद इसके उसकी गिरफ्तारी तो दूर, पुलिस और एसटीएफ उसका सुराग तक नहीं लगा सकी। फिलहाल वह कहां है और क्या कर रहा है। इसकी पुलिस को जानकारी तक नहीं है।
पुलिस के पास सिर्फ राघवेंद्र की इंटरनेट पर मौजूद एक फोटो है। राघवेंद्र यादव गोरखपुर के झंगहा इलाके के सुगहा गांव में 4 हत्याओं का आरोपित है। वह 5 साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है। पुलिस का राघवेंद्र पर मेहरबानी का आलम कुछ ऐसा है कि अब तक राघवेंद्र के घर की कुर्की भी नहीं कर सकी।
ज्ञातव हो कि राघवेंद्र पर जितना इनाम है, उतना इनाम तो 90 के दशक के यूपी के मोस्ट वांटेड माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला पर भी नहीं था। जबकि उसी पर शिकंजा कसने के लिए यूपी एसटीएफ का गठन हुआ। जिस वक्त श्रीप्रकाश शुकला ने तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हत्या की सुपारी ली थी, उस वक्त उस पर एक लाख रुपए का ही इनाम था।
राघवेंद्र पहली बार चर्चा में तब आया था जब उसने 6 जनवरी 2016 में अपने ही पट्टीदार रिटायर्ड दरोगा जयहिंद के भाई बलवंत व जयहिंद के बेटे कौशल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से वह फरार हो गया। पुलिस ने उस पर इनाम भी घोषित करने की जहमत नहीं उठाई, इस दौरान राघवेंद्र वादियों को जान से मारने की धमकी देता रहा।
2 साल फरार रहने के बाद 10 अप्रैल 2018 में सामने आया और इस बार उसने मुकदमे की पैरवी करने जा रहे रिटायर्ड दरोगा जयहिंद व उसके दूसरे बेटे नागेंद्र की भी हत्या कर दी। गोरखपुर पुलिस ने राघवेंद्र पर पहली बार 25 हजार का इनाम घोषित किया। यह बाद में 50 हजार, फिर 1 लाख और मई 2021 के बाद बढ़कर 2.5 लाख हो चुका है।
परिवार के 4 लोगों की हत्या के बाद बदले की आग में जल रहे मृतकों के परिजनों ने गिरफ्तारी की आस में पुलिस के काफी समझाने पर अंतिम संस्कार तो कर दिया, लेकिन 5 साल बाद भी अभी तक तेरहवीं नहीं की है। उनका कहना है कि तेरहवीं तभी करेंगे जब आरोपित गिरफ्तार हो जाएगा।
एडीजी अखिल कुमार का कहना है कि राघवेंद्र की तलाश के लिए गोरखपुर पुलिस के अलावा नेपाल और अन्य राज्यों की पुलिस की मदद भी ली जा रही है। इसके साथ ही एसटीएफ भी उसकी तलाश में लगी है। उसके इनपुट मिलते ही उसे दबोच लिया जाएगा।