
टेबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण की तैयारी में जुटे अधिकारी – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने अध्यनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण का डेटा आनलाइन करने के संबंध में समीक्षा बैठक की।उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश को डिजिटल रूप से सक्रिय बनाने के लिए युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु वर्तमान में प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विभिन्न वर्गो के छात्रो को टेबलेट, स्मार्ट फोन वितरित करने का निर्णय लिया है। इस योजना का उच्च, उच्चतर शिक्षण संस्थाओं, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल तथा नर्सिंग आदि विभिन्न शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत अध्यनरत छात्रों को लाभ दिया जाना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार छात्रो को टेबलेट,स्मार्ट फोन उनके संबंधित विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, संस्थान के माध्यम से वितरित कराया जाना है। उन्होने निर्देशित किया कि लाभार्थियों के डाटाबेस की फीडिंग के कार्य मे तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है। इसकी मानिटरिंग मुख्य सचिव द्वारा सीधे तौर पर की जा रही है, इसमें लापरवाही क्षम्य न होगी।
 
							
 
			 
			 
			