
सट्टे की हार-जीत को लेकर दो पक्षों में पथराव, सिपाही घायल – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – सासनीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय पीतांबर में कल देर रात सट्टे में हार जीत को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते ईंट पत्थर चल गए। पथराव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पथराव में सादा वर्दी में पहुंचा सिपाही घायल हो गया। पुलिस ने दोनों ओर से आठ नाजमद व 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।मोहल्ला सराय पीतांबर में सट्टा खेला जा रहा था। पुलिस के अनुसार कल देर रात हार-जीत को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। बातों-बातों में ही मामला तूल पकड़ गया। तभी दोनों पक्षों के लोग आ गए और मारपीट शुरू हो गई। खुद को घिरता देख दूसरे पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया। ईंट पत्थर फिकते देख लोगों में भगदड़ मच गई। मामला बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया। झगड़े की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई,तब भी आरोपी युवक पथराव करते रहे। पथराव में सादा वर्दी में मौजूद सिपाही सचिन कुमार के सिर में पत्थर लग गया। यह देख पुलिस ने आरोपियों को तितर-वितर कर दिया। आरोपी युवक मौके से भाग गए। सिपाही के घायल होने की सूचना पर थाने से फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस कर्मी घायल सिपाही सचिन को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से उपचार के बाद उसे घर भेज दिया। इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा की ओर से आरोपी कपिल, सोनू, डोरी, मनोज, मन्ना, चमन,कन्हैया,योगेश को नामजद करते हुए 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है