
विदेश से आए 56 लोगों की होगी कोरोना जांच – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – शासन स्तर से विदेश से लौटे 56 लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग को मिली है। अब विभागीय टीम इन्हें ट्रैस करने में जुट गई हैं। मंगलवार को इन सभी के सैंपल लिए जाएंगे। वहीं, कपिल विहार कालोनी के संक्रमित दो भाईयों के संपर्क में आए सभी लेागों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। करीब 70 लोगों के नमूने भरे गए थे। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक करीब 400 से अधिक लोग विदेश से आ चुके हैं। इनमें 325 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। अन्य की जांच रिपेार्ट प्रतीक्षा में है। जल्द ही बाकी के बचे हुए 70 लोगों के नमूने भी ले लिए जाएंगे। सीएमओ डा. आनंद उपाध्याय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर बेहद गंभीर हैं। विदेश से आने वाले हर व्यक्ति के नमूने लिए जा रहे हैं।