श्रीनगर आतंकी हमला: बुलेटप्रूफ नहीं थी आर्म्ड पुलिस बल की बस, अहम जानकारी आई सामने

श्रीनगर आतंकी हमला: बुलेटप्रूफ नहीं थी आर्म्ड पुलिस बल की बस, अहम जानकारी आई सामने
जम्मू-कश्मीर का श्रीनगर एक बार फिर गोलियों की आवाज़ से दहल उठा. आतंकियों ने आज सोमवार की शाम सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया. इस मामले में बड़ी अहम जानकारी सामने आई है कि जिस बस में जवान सवार थे, वो बुलेटप्रूफ नहीं थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक जवानों के पास हथियार भी नहीं थे. जानकारी के मुताबिक पंथाचौक इलाके में जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस बल की 9वीं बटालियन की बस को आतंकियों ने निशाना बनाया.
हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश शुरु कर दी है. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जानिए कौन-कौन जवान बने निशाना-

  1. एएसआई गुलाम हसन – नंबर 861250 2.कांस्टेबल सज्जाद अहमद – नंबर 641एपी9 3.कांस्टेबल रमीज अहमद – नंबर 734 एपी9 4.कांस्टेबल बिशंबर दास – नंबर 129 एपी9 5.एसजीसीटी संजय कुमार – नंबर 458 एपी9 6.एसजीसीटी विकास शर्मा – नंबर 557 एपी9 7.कांस्टेबलअब्दुल मजीद – नंबर 399 एपी9

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks