
10, दिन के अन्दर निर्माण कार्य हर हालत में पूरे किये जायं!
कासगंज।मोहन पुरा में 01 करोड़ 35 लाख की लागत तथा गाँव मोहिनी में 01 करोड़ 89 लाख की लागत से बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूरे मानकों के साथ गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्यों को 10 दिन की समय सीमा के अन्दर संबंधित विभागों को सौपना सुनिश्चित करें, जिससे आम जनता को शीघ्र लाभ मिले!
जिलाधिकारी ने मोहन पुरा के कृषि विज्ञान केन्द्र की मृदा परीक्षण प्रयोग शाला का निरीक्षण करते हुए कहा कि क्षेत्र के किसानों को मृदा परीक्षण कराने के साथ ही परामर्श दिया जाए कि वे रसायनिक उर्वरकों के स्थान पर जैविक खाद का उपयोग करें!
निरीक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान, तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ एसपी सिंह तथा कार्य दायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे!