टीकाकरण ने पुनः पकड़ी रफ्तार : सीएमओ
-कोविड-19 के अनुरूप व्यवहारों का पालन जरूरी

जनपद में टीकाकरण ने पुनः पकड़ी रफ्तार : सीएमओ
-कोविड-19 के अनुरूप व्यवहारों का पालन जरूरी

एटा,

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जनपद में कोविड टीकाकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। जनपद में अब तक 15.70 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके, इसके लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोविड टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं। सोमवार को 255 टीकाकरण केंद्र बनाए गए। इन केंद्रों पर 13013 लोगों को  टीका लगाया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया किशीघ्र लोगों का टीकाकरण किया जा सके इसके लिए अधिक से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं। सोमवार को 255 टीकाकरण केंद्र बनाए गए। टीकाकरण केंद्रों पर 13013 लोगों को टीका लगाया गया। इसके साथ ही सोमवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्र के राशन डीलरों पर दूसरे चरण में टीकाकरण शुरू किया गया। इससे कोटेदारों के पास पहुंचने वाले टीकाकरण से छूटे हुए लोगों का टीकाकरण किया जा सकेगा। दूसरे चरण में एक सप्ताह तक माइक्रो प्लान के अनुसार कोटेदारों के यहां टीकाकरण किया जाएगा। जनपद में कुल 806 कोटेदार हैं। जिसमें से 59 शहरी एवं 737 ग्रामीण क्षेत्रों में है।

कोरोना के नए वेरिएन्ट को लेकर विभाग सतर्क हो गया है। कोविड-19 के खतरे को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 सैंपलिंग की रफ्तार बढ़ा दी गई है।व बाहर से आने वाले अधिक से अधिक लोगों की कोरोना टेस्टिंग की जा रही है। जनपद में कोविड-19 सेंपलिंग के लिए प्रतिदिन 1000 एंटीजन व 1200 आरटीपीसीआर टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है। इसके सापेक्ष सोमवार को जनपद में कुल 1106 एंटीजन व 1400 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। जनपद में अब तक कुल 84,01,30 टेस्ट किए जा चुके हैं।

सीएमओ ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएन्ट ओमिक्रोन ने देश विदेश में पाँव पसार रखा है। ऐसे में ओमिक्रोन जनपद में कदम न रखने पाए इसके लिए सावधानी रखना बेहद आवश्यक है। सभी के लिए आवश्यक है कि सामाजिक दूरी का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें व कोविड के अनुरूप व्यवहारों को अपनी दिनचर्या का हिस्साबना लें। साथ ही जिन लोगों ने अपना टीकाकरण करा लिया है, उनके लिए भी आवश्यक है कि कोविड के अनुरूप व्यवहारों का पालन अवश्य करें।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks