मुजफ्फरनगर में नेशनल मीडिया यूनाइटेड क्लब का हुआ आगाज
सोनू वर्मा संयोजक व अशोक कटारिया को बनाया गया कार्यवाहक अध्यक्ष
मुजफ्फरनगर

पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को देखते हुए मुजफ्फरनगर के पत्रकारों व संपादकों ने एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें सर्वसम्मति से एक संगठन का विस्तार किया गया जो कि पत्रकारों की लड़ाई लड़ेगा
जनपद मुजफ्फरनगर के बामनहेडी रेलवे स्टेशन के पास रामकिशन वाडेकर के आवास पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता रामकिशन वाडेकर व संचालन सोनू कुमार वर्मा ने किया जिसमें जिले के दर्जनों पत्रकारों व संपादकों ने भाग लिया जिसमें पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को देखते हुए मीटिंग में मौजूद पत्रकारों ने एक नया संगठन बनाने का निर्णय लिया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुजफ्फरनगर में एक नए संगठन नेशनल मीडिया यूनाइटेड क्लब का आगाज किया जाए जो कि पत्रकारों पर हो रहे जुल्म और उत्पीड़न की लड़ाई लड़ेगा जिसके बाद सर्वसम्मति से शगुन केसरी के संपादक सोनू कुमार वर्मा को नेशनल मीडिया यूनाइटेड क्लब में संयोजक और मलिक बुलेटिन से अशोक कटारिया को कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया जिसके बाद सभी ने अपने अपने विचार रखे वही शगुन केसरी के संपादक सोनू कुमार वर्मा ने बताया कि सर्वसम्मति से मुजफ्फरनगर में नेशनल मीडिया यूनाइटेड क्लब का आगाज हो चुका है जिसका गठन भी जल्द ही किया जाएगा साथ ही बताया कि नेशनल मीडिया यूनाइटेड क्लब संगठन से जुड़ने के लिए शगुन केसरी के संपादक सोनू कुमार वर्मा 9634353637 से संपर्क कर सकते हैं इस मौके पर शगुन केसरी संपादक सोनू कुमार वर्मा, दिलशाद शगुन केसरी उप संपादक, बिट्टू सिखेड़ा शगुन केसरी यूपी प्रभारी, दैनिक वाडेकर टाइम्स संपादक रामकिशन वाडेकर, मलिक बुलेटिन संपादक रईस अल्वी, खुलासा न्यूज़ संपादक धर्मेंद्र, मुजफ्फरनगर मीडिया संपादक डॉ दिनेश व मुजफ्फरनगर न्यूज़ एक्सप्रेस संपादक शौकीन, अभी तक अदनान, तलत की आवाज काशिफ व मलिक बुलेटिन अशोक कटारिया आदि उपस्थित रहे