ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के नेतृत्व में किया गया नि: शुल्क राशन वितरण

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के नेतृत्व में किया गया नि: शुल्क राशन वितरण

एटा– विकास खण्ड निधौली कलॉ के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनील यादव के नेतृत्व में आज ग्राम पंचायत जिटौली के नगला डिलाई में कोविड -19 गाइडलाइन का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश शासन स्तर से पात्र गृहस्थी/अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 01किग्रा०चना, 01लीटर सोयाबीन रिफाइंड अॉयल, 1किग्रा० नमक तथा अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किग्रा ० खाद्यान्न प्रति कार्ड 20किलो०गेहूं,15किलो०चावल पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 05किलो० खाद्यान्न प्रति यूनिट 03 किग्रा० गेहूं, 2किलो० चावल का नि:शुल्क वितरण। तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव जी का संतोष यादव जी ने फूल मालाओं से किया सम्मानित।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks