गणित के शिक्षक को मुक्त करने प्राचार्य ने लगाई गुहार डी ई ओ को लिखा पत्र
साल भर से बी आर सी कार्यालय मे कार्यानुमति पर अटैच है शिक्षक
मामला हनुमना के प्रतापगंज हाई स्कूल का है

शिक्षा विभाग एक ओर जहाँ बोर्ड परीक्षा के परिणाम बढ़ाने के लिए जी जान से लगा है,जिसके लिए 40% से कम रिजल्ट वाले विद्यालयों के रिजल्ट मे सुधार हेतु मानीटरिंग करने के लिए मेंटर भी नियुक्त किए जा चुके हैं, वहीं दूसरी ओर विद्यालय मे पदस्थ गणित के एक मात्र शिक्षक को आफिस मे तैनात कर दिया गया है। उन्हें हनुमना बी आर सी कार्यालय मे बी ए सी बना दिया गया है। जिससे उक्त विद्यालय मे वर्षों से गणित का पठन पाठन बंद है। जबकि विद्यालय न्यून रिजल्ट वाले विद्यालयों में शामिल है । मामला हाई स्कूल प्रतापगंज का है, जहा गणित के शिक्षक विद्या द्विवेदी बी आर सी कार्यालय मे अटैच हैं , जिससे अभी तक गणित का अध्यापन ही नहीं शुरू हो सका, दो महीने का समय बचा है बोर्ड परीक्षा मे ।
महिला प्राचार्य ने डी ई ओ से गणित के शिक्षक को मुक्त करने की गुहार लगाई है। उन्होंने पत्र की कांपी कलेक्टर और जिला सी ई ओ को भी भेजी है।देखना है जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग प्रताप गंज के बच्चों को पढ़ाने अटैचमेंट मे जमे शिक्षक को मुक्त कर विद्यालय भेजता है या बच्चों को भगवान भरोसे छोड़ देता है।