
एटा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाना परिसर में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में आज घरेलू हिंसा / पारिवारिक विवादों कीआज सुनवाई में विभिन्न मामलों को सुना गया, दोनों पक्षों को सुनवाई के लिये आगामी तिथि पर सोच विचार कर आने हेतु निर्देशित किया, तथा कुछ पत्रावलियों को वादी पक्ष के लगातार गैरहाज़िर रहने पर बन्द किया गया, आज की बैठक में काउन्सलर अकरम खान, गीता शर्मा, डॉ निरूपमा वर्मा, सचेन्द्र गुप्ता, अशोक कुमार के अलावा महिला थाने का स्टाफ मौजूद रहा ।