
नाले में गिरकर युवक की मौत परिवार में मचा कोहराम – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना लोधा क्षेत्र के नेहरा निवासी विनीत (26 वर्षीय) पुत्र वेद प्रकाश कैटरिंग का काम कर परिवार का पालन पोषण करता था वह शनिवार की सुबह नाधे पुल के पास किसी गेस्ट हाउस में कैटरिंग का काम जोड़ रहा था इसी दौरान वह सोच करने के लिए नाले के पास चला गया वह किसी तरह नाले में गिर गया काफी देर तक वापस नहीं लोटा तो साथ में काम करने वाले उसे तलाश करने में जुट गए लेकिन कुछ ही देर बाद पता चला कि नाले में एक व्यक्ति पड़ा हुआ है सूचना पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाले से सब को बाहर निकालना तो मृतक के परिजनों ने सब की शिनाख्त विनीत के रूप में की। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था और अविवाहित था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।