*12 Dec को तीन चरणों में लेंगे ब्रज क्षेत्र की बैठक माननीय नड्डा जी

एटा।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी तथा प्रदेश अध्यक्ष माननीय स्वतंत्र देव सिंह जी ब्रज प्रदेश की बैठक को तीन चरणों में संबोधित करेंगे
प्रथम चरण में ब्रिज प्रदेश के 19 विस्तार की बैठक को माननीय जेपी नड्डा जी संबोधित करेंगे जिसका समय 10:45 पर होगा यह बैठक 50 मिनट चलेगी
दूसरी प्रमुख बैठक बूथ अध्यक्षों की होगी जो प्रदेश के 19 जिलों से 28233 की संख्या में उपस्थित रहेंगे
दूसरी बैठक के बाद अंतिम बैठक बूथ अध्यक्षों के बैठक के समापन के बाद अंतिम बैठक संपन्न होगी जिसमें 19 जिलाध्यक्ष तथा 16 जिला प्रभारी 19 जिला विस्तारक और 65 विधानसभा प्रभारी उपस्थित रहेंगे
नोट- यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी व क्षेत्र विक्रांत माधोरिया जी ने दी है।