
मेला मार्ग शीर्ष शुभारंभ, 11, दिसम्बर को!
कासगंज।प्रभारी जिला मंत्री, वन एवं पर्यावरण जन्तु उद्यान राज्य मंत्री अनिल शर्मा तथा नगर विकास तथा शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता द्वारा पौराणिक तथा ऐतिहासिक मेले का उद्घाटन सोरों तीर्थ में किया जायेगा !
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि बृज प्रान्त के भाजपा अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी विशेष आमंत्रित अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक पटियाली ममतेश शाक्य, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री मती रत्नेश कश्यप, तथा भाजपा जिला अध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी होगें!
मेला अध्यक्ष/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि मेला भव्यता के साथ आयोजित किया जायेगा, आयोजन समीति में पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ऐ के श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी शामिल रहैगे!