सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर पर भी अब सिजेरियन प्रसव की सुविधा
-सामान्य और सिजेरियन प्रसव के लिए है अनुभवी टीम तैनात
एटा,

जनपद में स्वास्थ्य महकमा गर्भवती को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए हर दिन नए प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर पर अनुभवी टीम की तैनाती की गई है। स्वास्थ्य केंद्र जलेसर पर अब टीम द्वारा गंभीर प्रसव के मामले भी संभाले जा सकेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के ब्लॉक जलेसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अब उच्च जोखिम वाले प्रसव के मामले भी संभाले जा सकेंगे। पहले उच्च जोखिम वाली महिलाओं को प्रसव हेतु जिला अस्पताल रेफर करना पड़ता था। अब अनुभवी टीम व उपयुक्त उपकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर पर मौजूद है। इससे जरूरत पड़ने पर उच्च जोखिम वाले प्रसव के मामले भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर में ही संभाले जा सकेंगे। आवश्यकता पड़ने पर अब सिजेरियन प्रसव की सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर में ही मिल सकेगी। सीएमओ ने बताया कि सुविधा के मौजूद होने से मातृ मृत्यु में कमी लाई जा सकेगी। पहले उच्च जोखिम प्रसव की स्थिति होने पर गर्भवती को रेफर करने में काफी समय लग जाता था। अब सिजेरियन प्रसव की सुविधा मौजूद होने से मातृ मृत्यु के खतरे को कम किया जा सकेगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन शर्मा ने बताया कि ब्लॉक जलेसर में प्रसव पूर्व जांच, उच्च जोखिम वाली गर्भवती को गर्भावस्था के दौरान दी जाने वाली सभी जरूरी दवाएं एवं गर्भवती की लाइन लिस्टिंग जैसी जरूरी सेवाएं केंद्र पर मौजूद है। इसके साथ ही केंद्र पर ब्लड स्टोरेज यूनिट भी मौजूद है। अब केंद्र पर सामान्य प्रसव के साथ-साथ उच्च जोखिम वाले प्रसव को आसानी से संभाला जा सकेगा। इसके लिए केंद्र पर डॉ. शालिनी राजपूत (गायनोकोलॉजिस्ट), डॉ. अभिनव दुबे (लाइफ सेविंग एनेस्थेसिया स्किल) गंभीर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिलवाने का दृढ़ संकल्प दिखाते हैं।
डॉ शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर पर उच्च जोखिम वाली (एचआरपी) गर्भवती का सफलतापूर्वक सिजेरियन प्रसव किया गया। केंद्र पर किया गया यह पहला सिजेरियन प्रसव है।