दिल्ली का जंतर मंतर आज एटा मांगे रेल
रेल नहीं तो वोट नहीं
अब बहुत हो गया खेल एटा मांगे रेल
जैसे नारों से गुंजायमान हो गया।

एटा के विकास के लिये बिना बुलाये सैकड़ो लोग अपने किराए से दिल्ली पहुंचे।
एटा के लोगों की ऊर्जा और उत्साह ने हमें पूरी तरह से आश्वस्त कर दिया है इस बार हम ये जंग जीतकर रहेंगें।
आंदोलन के अंत में स्थानीय रेल प्रशासन ने हमें रेल भवन ले जाकर रेलवे के सचिव को हमारा ज्ञापन दिया
जिसकी रिसीव प्रति हमें भी उपलब्ध करायी।
उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से योगेंद्र सिंह जी,अरुण चौधरी जी,राजीव जैन जी,अवधेश यादव जी,सर्जन शीतल जी,शीशराम जी,विवेक आर्य,राजकिशोर,
आमिर हयात,गणेश शास्त्री,दिलीप यादव,आनन्द यादव,सौरभ यादव,देवेश शास्त्री,श्यामपाल शास्त्री,उदयवीर शास्त्री,गंगा बरोठे,सतेंद्र,प्रवेश,अनुज यादव,गौरव यादव,हेमन्त आदि लोग उपस्थित रहे।