
बन्नादेवी क्षेत्र में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना बन्नादेवी क्षेत्र के मोहल्ला पटाखे वाली गली निवासी सुमित(22वर्षीय) लल्लन सिंह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। उसकी शादी अकराबाद क्षेत्र के ब्रजा नगला निवासी बबीता के साथ हुई थी। जिससे एक बेटा पैदा हुआ। दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर गुरुवार को हनुमान हो गई और पत्नी ने अपने मायके वालों को बुला लिया और मायके वालों के साथ अपने घर चली गई। सुमित ने उससे घर आने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया इसी से क्षुब्ध होकर सुमित ने घर के ऊपर बने पिलर में गमछा बांधकर फांसी का फंदा लगाकर दीवाल के पीछे लटक गया। जब सुबह मजदूरी के लिए सुमित नीचे नहीं आया तो परिजन उसे तलाश करने में जुट गए इसी दौरान एक ग्रामीण की नजर उसके घर की दीवाल पर पड़ी तो उसने देखा कि सुमित फांसी के फंदे पर लटका हुआ था सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया भाई घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर का था।